NEWSPR डेस्क। किसान आंदोलन के समर्थन में आहूत भारत बंद का बाढ़ स्टेशन बाजार में काफी असर देखा गया। आंदोलन के कारण कई दुकानें बंद रही। वामपंथी दलों द्वारा बाढ़ रेलवे स्टेशन से कचहरी चौक तक जुलूस निकाला गया बाढ़ में कचहरी चौक और अस्पताल चौक के पास आंदोलनकारियों ने हाइवे को जाम किया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी के विधि व्यवस्था को लेकर बाढ़ अनुमंडल प्रशासन के द्वारा पुलिस तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।
पुलिस ने आंदोलनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए कहा। आंदोलन को लेकर स्थानीय कई स्कूल बंद रहे और सड़कों पर ई रिक्शा ऑटो तथा छोटे वाहनों का परिचालन बाधित रहा। जिससे लोगों को परेशानी हुई। वहीं कई जगहों पर आंदोलनकारियों के साथ वाहन संचालकों की झड़प भी हुई आंदोलन का नेतृत्व भोला शर्मा विनय कुमार श्रीकांत शर्मा आदि ने किया।– अजय मिश्रा बाढ़ संवाददाता
मोकामा में मिला जुला असर
वहीं मोकामा और घोसवरी में बंद का मिला-जूला असर रहा। इस बंद के दौरान घोसवरी में प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रहलाद राम के नेतृत्व में सरमेरा मार्ग जाम कर क़ृषि क़ानून को वापस करने की पुरजोर मांग की गयी। तेजस्वी यादव जिन्दाबाद की नारेबाजी के बीच राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र से तत्काल किसान विरोधी बिल वापस करने की आवाज बुलंद की। राजद कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी होने तक आंदोलन को धारदार बनाने का भी एलान किया।-मुन्ना शर्मा मोकामा संवाददाता
मुजफ्फरपुर में बंद का मिला जुला असर
मुजफ्फरपुर -दरभंगा NH57 पर माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा केवटसा चौक को पूरी तरह जाम कर आवागमन बाधित कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद NH से जाम समाप्त करवा दिया। वहीं कांटी NH28 को राजद विधायक और नेताओं ने जाम कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर घेरा। NH77 पर भी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी भारत बंद का मिला-जुड़ा असर देखने को मिला।-मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट