24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने की क्षेत्रीय बैठक

Patna Desk

भागलपुर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर किसानों को सम्मान निधि के माध्यम से 19वां किस्त जारी करने को लेकर बड़ी सौगात देने के लिए भागलपुर के हवाई अड्डा पहुंच रहे हैं, साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी संभावित आगमन है, जिसको लेकर विधि व्यवस्था से लेकर कार्यकर्ताओं के मंत्रियों के आवासन भोजन एवं सुरक्षा के साथ-साथ आने-जाने की व्यवस्था पार्किंग ट्रैफिक कंट्रोल सूक्ष्म प्रबंधन कार्य पर चर्चा के साथ-साथ पदाधिकारी को कार्य का बंटवारा किया गया, यह कार्य ढंग से संपन्न हो इसको लेकर एक समीक्षात्मक बैठक रखी गई.

उनके प्रस्तावित कार्यक्रम में किसी तरह की त्रुटि न रहे इसको लेकर भाजपा के द्वारा क्षेत्रीय बैठक स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित की गई कल यानी 15 फरवरी से सभी गांव काशन शहरों के घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे तकरीबन 5 लाख आमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे जिसमें भागलपुर और नवगछिया में डेढ़ लाख बांका में 50000 आमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के 937 प्रतिनिधि आज भागलपुर में जुटे कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के स्थानीय टाउन हॉल में प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सह राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद अनुसूचित जाति मंत्री जनक चमार , महामंत्री मिथिलेश तिवारी ललन मंडल उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय कार्यक्रम समिति क्षेत्र प्रभारी अनिल ठाकुर क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडे ,खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ललन मंडल , संगठन महामंत्री भीकू भाई दलसानिया, जिला अध्यक्ष संतोष शाह, उदयपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कहलगांव विधायक पवन यादव पिरपैंती विधायक ललन पासवान, जिला मंत्री मनीष दास जिला महामंत्री योगेश पांडे विजय कुशवाहा सोनू घोष उपाध्यक्ष अंजना प्रकाश रोशन सिंह प्रीति शेखर, के अलावे भागलपुर बांका मुंगेर शेखपुरा नवगछिया मधेपुरा कटिहार अररिया जमुई पूर्णिया सहित तेरह जिलों के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे वही प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा की आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर हमलोगों ने कमर कस ली है, साथी उन्होंने कहा कि यह जनसभा ऐतिहासिक होगी क्योंकि एक विवेकानंद थे जो भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आगे बढ़े थे वहीं दूसरे नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए एड़ी चोटी एक करती है साथ ही उन्होंने कहा कि गांव-गांव घर-घर जाकर 8 दिनों तक आमंत्रण पत्र बांटा जाएगा और नरेंद्र मोदी के आमसभा में लाखों लोग इकट्ठा होंगे यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। साथ ही उन्होंने कहा अगर देश की संस्कृति विरासत विचारधारा को जिंदा रखना है तो वह है भारतीय जनता पार्टी।

Share This Article