NEWSPR डेस्क। भोजपुर के चरपोखरी ब्लॉक से विधायक मनोज मंजिल की पत्नी शिला देवी जिला परिषद का चुनाव हार गई हैं। उन्हें भोजपुर जिला पर्षद की निवर्तमान अध्यक्ष आरती देवी ने हराया। मनोज मंजिल अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले के विधायक हैं। चरपोखरी जिला परिषद क्षेत्र इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है। आरती देवी इस इलाके के लिए नयी हैं। उन्होंने इस बार कोईलवर से अपना क्षेत्र बदलकर यहां से चुनाव लड़ा व जीत हासिल की। यहां की निवर्तमान जिला पार्षद ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था। आरती देवी को 17183 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी शीला देवी को 12467 मत मिले हैं। अन्य उम्मीदवारों में ममता प्रसाद को 10116, रीना देवी को 7081 व रीता देवी को 3091 मत मिले हैं।
आरती देवी राजद की सक्रिय नेत्री हैं। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के माले प्रत्याशी मनोज मंजिल के लिए आरती देवी समेत अगिआंव के राजद नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार किया था। जिसकी बदौलत मनोज मंजिल ने NDA की जदयू प्रत्याशी सह तत्कालीन विधायक प्रभुनाथ राम को बुरी तरह हराया था। इस बार मामला उल्टा रहा । दोनों पार्टी की सक्रिय नेत्री आमने-सामने रही। ऐसे में विधायक की पत्नी चुनाव हार गई और आरती देवी जीत गई।
भोजपुर में जिला पार्षद का चुनाव हार गईं भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल की पत्नी
