भोजपुरी कलाकार प्रमोद प्रेमी की टैटू गर्ल को पति ने लाठी-डंडे तथा रॉड से की बेरहमी से पिटाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मशहूर भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी के साथ कई एलबम एवं कई म्यूजिक फिल्मों में कार्य करने का दावा करने वाली शहर के अंबेडकर नगर में रहने वाली प्रभा देवी शनिवार को अपने पति की प्रताड़ना से तंग होकर सदर अस्पताल में इलाजरत है। महिला ने बताया कि कई गीतों में अपने सुर देने और बिहार में कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। उसका पति लगातार उसके साथ मारपीट करता है और सारी संपत्ति जो इसने अर्जित की है वह अपने नाम करवाना चाहता है।

जबकि शादी के बाद से आज तक उसके ससुराल से कोई हिस्सा नहीं मिला और उसने जो भी संपति बनाई है वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए रखी है। इसी संपति को अपने अधिकार में लेने के लिए आज लोहे के रॉड से मारपीट किया है। महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है, कि वह उसके पति से अलग कर दे ताकि चैन से वह अपने बच्चों के साथ जी सके।

Share This Article