NEWSPR डेस्क। भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की मूवी ‘पवन पुत्र’ का वर्ल्ड टेलीवीजन प्रीमियर 28 अगस्त को फिलमची भोजपुरी टीवी चैनल पर प्रसारित होगा। 28 अगस्त की शाम 6:30 बजे फिलमची पर यह फिल्म दर्शकों के लिए प्रसारित होगा। बता दें कि अगस्त में फिलमची भोजपुरी पर कई बड़ी फ़िल्मों का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जा चुका है। वहीं इस प्रसारन के दौरान इस बार दर्शकों को फ़िल्म के प्रीमियर में एक मोटरसाइकिल जितने का मौक़ा भी दिया जा रहा है। दर्शकों को फ़िल्म देखते हुए सिर्फ़ एक आसान सवाल का जवाब देना है और कोई एक भाग्यशाली विजेता एक मोटरसाइकिल जीत सकता है।
फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा के मुताबिक़, चैनल दर्शकों के लिए आगे भी ऐसे ही कई बड़ी फ़िल्में और इनाम लाता रहेगा। ‘पवन पुत्र’ के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान हैं। इस फिल्म में इंटरटेंमेंट का पूरा डोज तो मिलेगा ही, साथ ही यह दूसरी अन्य भोजपुरी फिल्मों से भी यह अलग होगी।
दर्शकों को यकीनन यह किरदार पसंद आएगा। वहीं फिल्म के गाने भी शानदार हैं। बता दें कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म चैनल है। जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्म देख सकते। यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है।