बाइक सवार तीन लोगों की मौत : भोजपुर जिले में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह-बड़हरा गांव के बीच की है। यहां सड़क हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। तीनों को सफाड़ी गाड़ी ने रौंद दिया। तीनों शादी समारोह से लौट रहे थे। मरने वालों में आयर थाना क्षेत्र के भेड़री गांव निवासी टेंगरी राम की 40 वर्षीय पत्नी आशा देवी, 22 वर्षीय पुत्र विकेश और पीरो थाना क्षेत्र के पकवा टोला निवासी कमलेश राम का पुत्र 16 वर्षीय सोनू कुमार थे। वह मृत महिला का भांजा बताया जा रहा है।
हादसे के बाद कार सवार लोग भाग गये : इधर, हादसे के बाद कार पर सवार सभी लोग भाग गये। पुलिस कार को जब्त कर लिया है। उसके बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि आशा देवी अपनी बहन की बहन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिये बेटे विकेश के साथ पीरो के बहरी महादेव गयी थी। रविवार की शाम वह बेटे और भांजे के साथ बाइक से गांव भेड़री लौट रही थी। तभी सियाडीह गांव के समीप तेज रफ्तार एक सफारी कार ने बाइक में ठोकर मार दी।
टक्कर के बाद खेत में जा गिरी बाइक : ठोकर इतनी जोरदार थी कि बाइक उछल कर खेत में जा गिरी। वहीं कार भी डैमेज हो गयी। इसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों को सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिकी उपचार के बाद सोनू को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान सोनू की भी मौत हो गयी।