मोतिहारी जेल में बंद एक कैदी को पंचायत चुनाव में जीत मिली है। पैगम्बरपुर मे पंसस पद पर मोतीहारी जेल मे बंद अमित साह की जीत हुई है। मुंगेर जिले के बांक पंचायत से एक ही परिवार में तीन सदस्य तीन पदों पर निर्वाचित हो गये हैं। निर्वाचन आयोग से जारी सूची के अनुसार जय राज गौतम पंच पद, उनकी पत्नी डेजी देवी मुखिया पद और उनकी मां मंजू देवी पंचायत समिति की सदस्य के पद पर निर्वाचित हुई हैं।
– सासाराम में टुन्नी देवी शिवसागर के सिलारी पंचायत से मुखिया पद पर जीती हैं। वहीं डुमरी पंचायत से रणजीत सिंह जीते हैं।
– अररिया में रामपुर उत्तर से मुखिया पद पर तनवीर आलम तो भगकोहलिया से जैबुन निशा जीती हैं।
-खगड़िया में रानी सकरपुरा पंचायत में मुखिया पद वीणा देवी, वर्तमान मुखिया जयमाला देवी हार कर तीसरे स्थान पर रहीं।
-मोतिहारी की संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख उषा देवी चुनाव हारीं, बबन देवी जीतीं
पूर्णिया के कसबा प्रखंड के मतदाताओं ने कई दिग्गजों को हार का आईना दिखाया है। कसबा प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख बीबी सनौबर आरा तथा उप प्रमुख मो इरफान आलम को हार का सामना करना पड़ा है। लागन भामरा पंचायत से संजीदा तस्कीन ने नुरसबा खातून को 78 मतों से हराकर जीत हासिल की। संजीदा तस्कीन को कुल 1507 मत मिले तो वहीं नुरसाबा खातून को 1429 मतों पर संतोष करना पड़ा।
किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से जिला परिषद पद पर इफराना बेगम चुनाव जीती हैं
बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट : जेल मे बंद कैदी को पंचायत चुनाव में मिली जीत, मुंगेर में एक ही परिवार के तीन सदस्य तीन पदों पर हुए निर्वाचित
