बड़ा हादसा टला, हाथीदह स्टेशन पर सिग्नल लाल होने के बावजूद ट्रेन आगे निकल गई, चालक और गार्ड हुए सस्पेंड

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- दानापुर रेल मंडल के मोकामा किउल रेलखंड के हाथीदह स्टेशन पर ओवर सूट हो गई यानी सिग्नल लाल होने के बावजूद ट्रेन आगे बढ़ गए इसे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया इस घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन ने ट्रेन चालक एवं उप चालक और गार्ड को सस्पेंड कर दिया.

ट्रेन करीब 2 घंटे तक के स्टेशन पर रुकी रहे वही दानापुर रेल मंडल ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे दिया है पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सुबह 8:14 पर हाथीदह स्टेशन पर दानापुर टाटानगर सुपर एक्सप्रेस होम सिग्नल को पार कर आगे निकल गई.

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे रोका गया बाद में ट्रेन को वापस पीछे स्टेशन पर लाया गया इस घटना के बाद ती त्वरित कार्रवाई करते हुए लोको पायलट एवं असिस्टेंट को हाथीदह स्टेशन पर ही उतार दिया गया.

यात्रियों ने बताया कि इंजन के साथ पांच बोगियां प्लेटफार्म से बाहर निकल गई ट्रेन आगे बढ़ने के बाद गलती का एहसास होने पर चालक ट्रेन को पीछे कर स्टॉपेज पॉइंट पर ले आएं.

घटना की सूचना दानापुर रेल मंडल कंट्रोल को दी गई कंट्रोल के निर्देश पर ट्रेन के चालक और उपचालक सहित गार्ड को हाथीदह स्टेशन पर उतार दिया गया किउल जंक्शन से दूसरे गार्ड चालक उपचालक आए तब ट्रेन को आगे रवाना किया गया वहीं मोकामा से आई मेडिकल टीम ने चालक उपचालक और गार्ड की मेडिकल जांच की और तीनों का ब्लड सैंपल लिया रेलवे ने कार्रवाई करते हुए गार्ड एमआई सिद्धिकी, चालक आरपी श्रीवास्तव एवं उप चालक ब्रिज मोहन पासवान को निलंबित कर दिया.

Share This Article