पटना पुलिस की बड़ी उपलब्धि:-सिर्फ 4 घंटे में सुलझा डकैती कांड, 10 आरोपी गिरफ्तार – ₹1.25 लाख नकद और हथियार बरामद

Jyoti Sinha

पटना, 16 अक्टूबर 2025 —
पटना पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं। खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा स्थित लाल मंदिर के पास एक रेक्सीन दुकान兼आवासीय मकान में हुई डकैती की घटना को पुलिस ने मात्र चार घंटे में ही सुलझा लिया।

घटना की शिकायत पीड़ित मोहम्मद शकील अहमद (उम्र 39 वर्ष) ने दर्ज कराई थी। इस पर खाजेकलां थाना कांड संख्या 430/25 दिनांक 16.10.25, धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में एएसपी पटना सिटी-02, खाजेकलां, चौक, मालसलामी थाना और जिला आसूचना इकाई के अधिकारी शामिल थे।

पुलिस की तेजी से की गई छापेमारी में सिर्फ 4 घंटे के अंदर 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से ₹1.25 लाख नकद, 4 लूटे गए मोबाइल फोन, 1 पिस्टल, 2 देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 8 मोबाइल फोन जब्त किए गए जो वारदात में प्रयुक्त हुए थे।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची:

  1. मो. राजा कुमार (22 वर्ष) – नून का चौराहा, लाल मंदिर
  2. राहुल कुमार (20 वर्ष) – पांतो की बाग
  3. मो. जिशान (24 वर्ष) – हैदरी कॉलनी, नौढाल
  4. मो. रिजवान (19 वर्ष) – बरकत खां का अखाड़ा
  5. मो. साहिल कुमार (20 वर्ष) – गुलजारबाग (मूल निवासी हाजीपुर चौहटा, वैशाली)
  6. रौशन कुमार (21 वर्ष) – राघोपुर, रुस्तमपुर, वैशाली
  7. गौरव कुमार (19 वर्ष) – फतुहा सोनारू
  8. रौकी कुमार (18 वर्ष) – सुरंगापर, फतुहा
  9. चंदन कुमार (19 वर्ष) – सुरंगापर, फतुहा
  10. चिंटू कुमार (18 वर्ष) – सुगरबेग चक, खुशरूपुर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और क्षेत्र में कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। टीम द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है ताकि इनसे जुड़े अन्य सहयोगियों का भी खुलासा किया जा सके।

पटना पुलिस के अनुसार, इस त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि अपराधी चाहे जितने चालाक क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।

Share This Article