DGP विनय का बड़ा एक्शन,जल्द होगी 3 डीएसपी, 3 इंस्पेक्टर, 9 एसआई, 18 एएसआई और 120 सिपाही की नियुक्ति

Patna Desk

बिहार सरकार ने राज्य में बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करने और शहरों को सुरक्षित बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। गृह विभाग ने पटना शहर में 153 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती का आदेश जारी किया है। इन पुलिसकर्मियों को विभिन्न इलाकों में तैनात किया जाएगा ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।इन पदों पर की जाएगी नियुक्तिपटना शहर में अपराधों को रोकने के उद्देश्य से 153 नए पुलिसकर्मियों के पद सृजित किए गए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, पटना में 3 डीएसपी, 3 इंस्पेक्टर, 9 एसआई, 18 एएसआई और 120 सिपाही की नियुक्ति की जाएगी। इन कर्मचारियों के वेतन पर प्रति वर्ष 9.34 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया जाएगा।पटना को तीन हिस्सों में बांटा गयापटना शहर को तीन जोन – पूर्वी, पश्चिमी और मध्य में विभाजित किया गया है।

प्रत्येक जोन में 40-40 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जिसमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई और सिपाही शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पटना में पहले से ही 7,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं।भर्ती की आवश्यकता क्यों पड़ी?पटना शहर की जनसंख्या निरंतर बढ़ रही है और इसके साथ ही यहां विभिन्न सामाजिक गतिविधियां जैसे धरना, जुलूस आदि भी होती रहती हैं।

इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम और अन्य स्थानीय निकायों के बेहतर समन्वय के लिए ये नए पुलिस पदों का सृजन किया गया है।क्या होगा इसका लाभ?नए पुलिसकर्मियों की भर्ती से पटना में अपराधों पर अंकुश लगाने की उम्मीद है। इसके साथ ही, शहर में अवैध अतिक्रमण और खटालों को हटाने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी, जिससे शहरवासियों को एक सुरक्षित वातावरण मिलेगा।

इन पदों पर होने वाली नियुक्तियों पर प्रति वर्ष 9.34 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे।सरकारी अधिकारी की प्रतिक्रियासरकार के अवर सचिव इंदु भूषण सिंह के अनुसार, पटना के शहरी क्षेत्र और बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन नए पुलिसकर्मियों के योगदान से पटना की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। राज्य में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस लगातार नए कदम उठा रही है, ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर काबू पाया जा सके।

Share This Article