गोपालगंज जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही उत्पाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया ढाला के पास से 456 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। मौके से शराब से लदी एक पिकअप वैन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब की खेप सीमावर्ती इलाकों से तस्करी कर लाई जा रही थी और जिले के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई की योजना थी। लेकिन इससे पहले ही उत्पाद पुलिस ने कार्रवाई कर पूरी खेप को पकड़ लिया।
उत्पाद विभाग का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और इस पूरी तस्करी के पीछे किसी संगठित गिरोह के होने की आशंका है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से शराबबंदी कानून की अनदेखी कर सक्रिय है।
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद गोपालगंज सहित कई जिलों में शराब माफिया लगातार तस्करी की कोशिश कर रहे हैं। हाल के दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों से देशी और विदेशी शराब की कई खेप पकड़ी जा चुकी हैं।