इस बार होली के मौके पर शराब कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। जहां एक ओर शराब कारोबारी होली के रंग में रंगने के लिए शराब की खेप लाने में जुटे हैं, वहीं मुजफ्फरपुर पुलिस उनकी हर चाल को नाकाम करने के लिए तत्पर है। इस बार सिर्फ स्थानीय थाने ही नहीं, बल्कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी इन कारोबारियों पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि उनके किसी भी मंसूबे को विफल किया जा सके।होली से पहले जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। शहर हो या गांव, मुजफ्फरपुर पुलिस कहीं भी शराब कारोबारियों को बख्शने के मूड में नहीं है।इसी कड़ी में एक और बड़ी कार्रवाई हुई, जब दो शराब कारोबारी नेपाल से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर पहुंच रहे थे।
उन्हें पकड़ने की सूचना औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को मिली, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ औराई थाना क्षेत्र के कटौझा चौक के पास घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया। इन कारोबारी के पास से नेपाली ब्रांड की दर्जनों शराब की बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब लेकर दो कारोबारी औराई क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपने दल के साथ कटौझा चौक के पास घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ा। इनकी तलाशी में नेपाली ब्रांड की शराब की कई बोतलें बरामद हुईं। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान देवकुली बुजुर्ग के रहने वाले फुल्टुन साह और कटौझा के लाल किशोर साह के रूप में हुई है। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।