बिहार में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार

Jyoti Sinha

पटना, मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने राज्य के अलग-अलग जिलों में एक साथ छापेमारी कर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा।

मधेपुरा में थाना प्रभारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं बेगूसराय में डंडारी अंचल कार्यालय पर छापेमारी के दौरान सीओ राजीव कुमार और उनके साथ काम करने वाले डाटा ऑपरेटर को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। टीम ने दोनों को मौके से ही हिरासत में लेकर पटना भेज दिया।

निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि उनके पास रिश्वतखोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसी आधार पर यह कार्रवाई की गई।

इस ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद सरकारी महकमों में हड़कंप मचा हुआ है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Share This Article