रांची में टला बड़ा विमान हादसा, बाल-बाल बचे सभी यात्री, विमान कंपनी ने मांगी माफी

Sanjeev Shrivastava

केरल में विमान हादसा हुए अभी 24 घंटे बीते भी नहीं थे कि झारखंड की राजधानी रांची में विमान हादसा होते-होते टल गया। रांची से मुंबई जा रहे एयर एशिया विमान i5-632  से उड़ान भरने के दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया। हलांकि पायलट की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया जा सका हैं। 

वहीं इस हादसे की पूष्टी करते हुए एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि मुंबई जा रही एयर एशिया फ्लाइट (i5-632) रांची एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के वक्त पक्ष से टकरा गई। लेकिन घटना के बाद भी सभी यात्री सुरक्षित हैं।

अधिकारी ने बताया की यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले ही केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार हो गया हैं। जिसमें पायलट सहित कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई। वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से आ रहा यह विमान रनवे को पार करता हुआ खाई में जा गिरा और इसके दो टुकड़े हो गए।

वहीं इस घटना के बाद फिलहाल रांची एयर पोर्ट पर विमान का निरीक्षण किया जा रहा है। परिचालन के लिए विमान को मंजूरी मिलने के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी मिल सकती हैं। साथ ही हादसे की शिकार विमान कम्पनी एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि एयरएशिया इंडिया हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और इस देरी के कारण होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त करता है।

Share This Article