News PR Live
आवाज जनता की

Big Boss16 लगा रहा आग, इस बार की कमाई जानकर उड़ जायेंगे आपके होश।

शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने नया इंटरेस्ट बढ़ा दिया है तो बिग बॉस के खेल पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई है। बिग बॉस की गिनती अब तक का सबसे सफल नॉनफिक्शन टेलीविजन रियलिटी शो में की जाती है।

- Sponsored -

- Sponsored -

NewsPRLive – बिग बॉस का सीजन 16 लगातार चर्चा में बना हुआ है। एक के बाद एक शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जहां शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने नया इंटरेस्ट बढ़ा दिया है तो बिग बॉस के खेल पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई है। बिग बॉस की गिनती अब तक का सबसे सफल नॉनफिक्शन टेलीविजन रियलिटी शो में की जाती है। 12 साल से लगातार शो को होस्ट कर रहे सुपरस्टार सलमान खान का इस शो की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। यह एक बिग मनी गेम है, जिसे शो ब्रांड, स्पॉन्सरशिप, फिल्म के प्रचार और कई अन्य तरीकों से हासिल करता है। बिग बॉस 16 की कमाई के आंकड़े को देखे तो इस अकड़े को जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) ने 120 करोड़ बटोरे थे। जबकि से विज्ञापन राजस्व (Bigg Boss 16 Revenue) में 150 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा, जैसा कि शो की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, इस सीजन के लिए इसका राजस्व आसानी से लगभग 180 से 200 करोड़ होने का अनुमान लगाया जा सकता है।

- Sponsored -

- Sponsored -

बिग बॉस (Bigg Boss 16) के इस सीजन में टीवी और ओटीटी पर दर्शकों की संख्या में 41% और 40% की बढ़त देखी गई है। बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर प्रसारित होता है। इन आंकड़ों से अनुमान लगाया जा सकता है कि इसका लोगों के बीच कितना क्रेज है। इसके राजस्व के ये आंकड़े साफ करते हैं कि इस साल भी इसका जलवा बरकरार है और ये हिट सीजन साबित होगा।

बिग बॉस के होस्ट के रूप में सलमान खान की मौजूदगी सिर्फ ऑडियंस को इंप्रेस ही नहीं करती बल्कि सुपरस्टार अपने आप में एक विशाल ब्रांड वैल्यू रखते हैं और यही वजह है की ये कई ब्रांडों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। बिग बॉस आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां हर चीज मल्टीपल हो जाती है, चाहे वह एंटरटेनमेंट हो या पैसा। हर सीज़न के साथ बिग बॉस को ऊपर उठाते हुए देखा गया है, साथ ही इसमें होने वाले निवेश भी बढ़ रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.