*BIG BREAKING- इंजीनियरिंग एकेडमी कंकड़बाग हुआ सील तथा दर्ज हुई प्राथमिकी*

Rajan Singh

NEWSPR DESk- कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील एवं प्रतिबद्ध है। इस क्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने के क्रम में सरकारी दिशानिर्देश का पालन , लगातार जागरूकता अभियान एवं मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है।

ऐसी शिकायत प्राप्त हुई कि कंकड़बाग में इंजीनियरिंग एकैडमी की कोचिंग चल रही है ।साथ ही कोचिंग में कोविड प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। तदनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष की विशेष टीम गठित की गई तथा जांच कराई गई ।

जांच के दौरान पाया गया कि कंकड़बाग पुरानी बाईपास नागरमल मॉल के पास इंजीनियरिंग अकैडमी चल रही है जहां दो कमरे में लगभग200 विद्यार्थी का कोचिंग चलाया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए तत्क्षण कोचिंग को सील कर दिया गया तथा संबंधित कोचिंग के विरुद्ध कंकड़बाग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई । इनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Share This Article