NEWSPR DESK- बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है जहां करंट लगने से एक दर्दनाक घटना घटी है आपको बता दें कि चमोली में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग झुलस गए हैं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तराखंड स्थित चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफार्मर फटने के कारण कई लोग की मौत बताई जा रही है।
वही आपको बता दें कि चमोली एसपी परमेंद्र दुग्गल ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है और सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में चौकी प्रभारी की भी मौत हो गई है ।
बताया जा रहा है कि प्लांट नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चल रही है कार्य के दौरान हादसा हुआ है जिसमें एक साथ कई लोगों को करंट ने अपना शिकार बना लिया।