BIG BREAKING- किऊल रेलवे स्टेशन पर धू धू कर जली डाउन पटना- झाझा मेमू ट्रेन लोग देने लगे धक्का

Patna Desk

NEWSPR DESK- लक्खीसराय जिला के किऊल रेलवे स्टेशन पर धू धू कर जली डाउन पटना- झाझा मेमू ट्रेन, घंटो कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया,इस दौरान ट्रेन की दो बोगी जलकर हुई खाक पर कोई हताहत नहीं, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

लक्खीसराय जिला अंर्तगत स्थित किऊल जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी 13208 डाउन पटना- झाझा मेमू ट्रेन द बर्निंग ट्रेन बन गई, मेमू में तेजी से आग की लपटें फैल रही थी। हालांकि रेलकर्मियों ने करीब 20 गैस सिलेंडर का उपयोग कर ट्रेन में आग को फैलने से रोकने की कोशिश की लेकिन सब नाकाम रहा। घटना के ठीक कुछ देर बाद लखीसराय से तीन दमकल एक साथ पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

 

बताया जाता है कि मेमू निर्धारित समय से चार घंटे की देरी से शाम 5.24 बजे किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी हुई। इंजन से 9वें कोच में धुंआ का अहसास होने ने ट्रेन ड्राइवर ने तेज हॉर्न बजाते हुए लखीसराय से किऊल स्टेशन पे लाकर खड़ा किया,किऊल पहुंचने पर धुंआ और तेज होता गया। शुरुआती दौर में रेलकर्मियों ने काफी प्रयास किया परंतु आग कम होने के बजाए आग की लपटें और तेजी से फैलती गई।

 

दमकल की क्षमता कम होने के चलते आग पर काबू पाए बिना ही पानी खत्म हो गया। स्टेशन पर स्थिति वाटर बूथ से दमकल में पानी भरा गया। करीब घंटे भर के बाद ट्रेन के 16 कोच में इंजन से 9 कोच को अलग किया गया। इस घटना में यात्रियों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है।

 

आग बुझाने वाले भी आग से परेशान हो रहे थे,पूरे किऊल स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही किऊल रेल डीएसपी, लखीसराय एसडीपीओ शिवम कुमार, एसडीएम चंदन कुमार भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article