BIG BREAKING- चुनावी रंजिश को लेकर बदमाशों ने जदयू नेता को मारी गोली, हालत गंभीर

Patna Desk

NEWSPR DESK- बेखौफ बदमाशों ने चुनावी रंजिश को लेकर जदयू नेता के ऊपर 3 राउंड गोलियां चलाई। हालांकि गोली लगने के बाद जदयू नेता विजय मल चौधरी जिंदगी और मौत के बीच वाराणसी के एक निजी अस्पताल में जूझ रहे हैं। दरअसल मामला यह है कि रामगढ़ के अकोढ़ी गांव में श्रीनिवास चौधरी के द्वारा अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया था।

जदयू नेता विजय मल चौधरी अंबेडकर जयंती में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने अकोढ़ी नदी पुल के पास इस घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना के पीछे की असल वजह यह है कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में अकोढ़ी पंचायत से विजय मल चौधरी और गुरु चरण चौधरी मुखिया पद के प्रत्याशी थे चुनाव हारने के बाद गुरु चरण चौधरी और विजय मल चौधरी के बीच आपसी रंजिश हो गई। दोनों के बीच रंजिश की आग धधक रही थी,

इसी बीच सोमवार की रात अंबेडकर जयंती में विजय मल चौधरी शामिल होने जा रहे थे कि अकोढ़ी नदी पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे गुरु चरण चौधरी और दो अन्य ने 315 बोर के देसी कट्टा से तीन राउंड गोली चला दी। एक गोली जबड़े के पास लगी दूसरी गोली पैर में और तीसरी गोली कमर के नीचे लगी है। विजय मल चौधरी के बयान पर रामगढ़ पुलिस ने गुरु चरण चौधरी और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रामगढ़ लाए यहां विजय मल चौधरी का प्राथमिक उपचार किया गया इसके बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। फोटो।

Share This Article