NEWS PR DESK – राजनीतिक खेमे से इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है जो कि बिहार के डिप्टी सीएम रहते हुए कभी सुशील मोदी हर दिन तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नजर आते थे तेजस्वी पर हमला बोलने का कोई भी मौका सुशील मोदी नहीं छोड़ते थे लेकिन बिहार के नए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बड़ा बयान दे दिया है
तारकिशोर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का साथ चाहिए तारकिशोर ने कहा कि हमें सरकार चलाने के लिए विपक्ष की तरह से सकारात्मक भूमिका की उम्मीद है हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं और नए तेवर में काम करना चाहते हैं
वही नवंबर में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर तारकिशोर ने कहा कि सदन में शपथ ग्रहण और जरूरी विधाई प्रक्रिया के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ बैठेंगे लेकिन विपक्ष को यह सोचना चाहिए कि उसका काम केवल सरकार की आलोचना करना नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों को जनता ने चुनकर सदन में भेजा है उनकी भूमिका सरकारी योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने की भी है और उन्होंने कहा कि नए तेवर के साथ काम करेंगे और हम इस मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि एनडीए की सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है और विपक्ष की भूमिका बड़ी हो