NewsPRLive-पटना जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंक्शन पर बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद जहाँ ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीँ सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए। तुरंत पुलिस टीम तलाशी और जांच में जुट गयी।
हालाँकि काफी देर के बाद यह सूचना झूठी अफवाह साबित हुई। पुलिस प्रशासन इसे अफवाह बताया है। लेकिन सुरक्षा को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है की किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर बम मिलने की सूचना दी थी।
फ़िलहाल सूचना देने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। लेकिन मौके पर बम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है, जो जांच पड़ताल में जुटी है। हालाँकि अभीतक अफवाह फैलानेवाले की जानकारी नहीं मिल पाई है।