NEWSPR DESK- बिहार के कैमूर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है आपको बता दे की 11 युवक कैमूर में जलप्रपात के दौरान फस गए बताया जा रहा है कि सभी युवक पिकनिक मनाने के लिए आए थे।
बताया जा रहा है कि पिकनिक मनाने के दौरान धार तेज हो गई युवक किसी तरह टापू पर जाकर अपनी जान बचाई पूरी रात इस टापू पर फंसे रहे सूचना मिलते हैं कैमूर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचती है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया जाता है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सभी युवक पिकनिक मना रहे थे इसी दौरान पानी की तेज धारा चलने लगी कई युवक युपी की ओर भागे तो कुछ वही बीच टापू पर फंसे रहे और पूरी रात उन्हें इस टापू पर बितानी पड़ी।
पानी की धारा इतनी तेज थी कि बीच टापू से युवक को निकलना मुश्किल था सभी युवक पूरी रात इस टापू पर फंसे रहे घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से छोड़े गए पानी को कम करने के लिए कहा पानी तो काम हो गया लेकिन बारिश का सितम लगातार बढ़ता जा रहा था वहीं आपको बता दे की 40 की संख्या में टर्फ की टीम पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलती रही और सभी को सुरक्षित बाहर निकल गया।