BIG BREAKING- पुलिस लाठीचार्ज का मामला पहुंच गया कोर्ट, नीतीश-तेजस्वी समेत कई अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज

Patna Desk

NEWSPR DESK- बड़ी खबर धानी से आ रही है जहां सीएम नीतीश डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पटना के डीएम चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं पर पुलिस ने जिस तरीके से लाठियां चलाई उस मामले में मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और डीएम समेत कई अधिकारियों को अभियुक्त बनाया गया है वही बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा समेत करीब दर्जनों भर लोग पटना सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।

 

आपको बता दें कि बीते 13 जुलाई को बीजेपी की डेट विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च का आयोजन किया था जहां गांधी मैदान से शुरू हुआ और डाक बंगला पर रोक दिया गया कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा समझाएं भी गया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में घोषणा मना है फिर भी बीजेपी कार्यकर्ता नहीं माने तो उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।

 

बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा समेत अन्य भाजपा नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना के डीएम चंद्रशेखर और अन्य अभियुक्तों के कहने पर पुलिस ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और उनकी पिटाई जमकर कर दी बीजेपी नेताओं का आरोप है कि साजिश के तहत लाठीचार्ज कराया गया और बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गई।

Share This Article