BIG BREAKING- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव, आनन-फानन में एम्स में कराया गया भर्ती

Rajan Singh

NEWSPR DESK- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं आपको बता दें कि दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.  फिलहाल पूर्व पीएम खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है.

मनमोहन सिंह ने कोरोना संकट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने सरकार को कई सुझाव दिए थे. चिट्ठी में मनमोहन सिंह ने कहा था कि सरकार को यह बताना चाहिए कि अलग-अलग वैक्सीन को लेकर क्या आदेश हैं और अगले छह महीनों में डिलीवरी होने का क्या स्टेटस है.

मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्यों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणियों को परिभाषित करने के लिए कुछ छूट दी जानी चाहिए. जिससे 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को भी टीका लगाया जा सके. मनमोहन सिंह ने आगे कहा कि भारत सरकार को वैक्सीन निर्माताओं को और रियायतें देनी चाहिए. इजरायल की तरह अनिवार्य लाइसेंसिंग प्रावधान लागू किया जाए.

Share This Article