BIG BREAKING- बिहार में लगेगा लॉकडाउन?, CM नीतीश आज लें सकते हैं बड़ा फैसला

Rajan Singh

NEWSPR DESK- बिहार में लगातार कोरोना के संक्रमण बढ़ते ही जा रहे हैं नेईट कर्फ्यू लगाने के बाद भी प्रतिदिन रफ्तार बढ़ता ही जा रहा है आपको बता दें कि एक 11 से 12 हजार से ज्यादा मामला सामने आ रहे हैं ऐसी स्थिति में बिहार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार चिंतित है और इस स्थिति में सबकी निगाहें लॉकडाउन के विकल्प पर टिकी हुई है.

सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पटना की सड़कों पर निकल कर स्थितियों का जायजा लिया और निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समेत बिहार सरकार के कई विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई लेवल मीटिंग की.

मुख्यमंत्री का घूमना और निरीक्षण करना यह तमाम गतिविधियों से कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही सीएम नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं आपको बता दें कि नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं गौरतलब है कि जिस तरह से बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है ऐसी स्थिति में बिहार में 14 दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला सीएम नीतीश कुमार ले सकते हैं आज.

आज मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक तय की गई है माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं संक्रमण की रोक थाम के लिए कई नए आवश्यक निर्देश भी जारी होने की संभावना है आपको बता दें कि आज हाई लेवल मीटिंग होनी है सीएम नीतीश कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऐसी स्थिति में कई संगठनों ने 15 दिनों का लॉकडाउन लगाने की मांग की है बिहार में.

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ते हालात पर पटना हाईकोर्ट ने भी कड़ा ऐतराज जताया है और राज्य सरकार से पूछा है कि लॉकडाउन लगाने की क्या तैयारी है अदालत ने सरकार से आज जवाब देने को कहा है न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह और न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की खंडपीठ में सुनवाई करते हुए मौखिक रूप से सरकार के सिस्टम को फ्लॉप बताया और महाधिवक्ता से कहा कि कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार के पास कोई इंतजाम नहीं है.

Share This Article