BIG BREAKING- मुजफ्फरपुर पुलिस अभिरक्षा से भागे दो अपराधी को हुआ इनकाउंट अस्पताल में चल रही है इलाज

Patna Desk

 

मुजफ्फरपुर : बड़ी ख़बर आब को बात दे की पुलिस अभिरक्षा से भागे दो अपराधियों को पुलिस ने घेराबंदी पर दाग दी गोली. दरअसल मुजफ्फरपुर में एक बार फिर हुआ पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ जिसमे दो अपराधियों का हुआ इनकाउंटर ।

 

बताया गया की दोनो के पाऊं में गोली लगी है जिससे इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. बताया गया की अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास लुटेरा गैंग के बदमाश मंगलवार की रात करीब दस बजे पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू की।

 

जिसके बाद देर रात पुलिस और अपराधियों का हुआ अमाना सामना जिसमे अपराधियों ने पुलिस पर गोली चलाने लगा, जवाबी करवाई में पुलिस ने दो अपराधियों को ढेर किया, जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है।

 

जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर पुलिस एसकेएमसीएच से तीन बदमाशों का इलाज कराकर लौट रही थी, तभी जीरोमाइल चौक के पास पुलिस वाहन से कूदकर दो बदमाश फरार हो गए। एक बदमाश पुलिस की अभिरक्षा में ही था. बताया गया की सासाराम के इंजीनियर उज्ज्वल चौबे को गोली मारकर बाइक और बैग लूटने के मामले में तीनों को मंगलवार शाम ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

 

दरअसल सिकंदरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि इंजीनियर को लूटने की वारदात में शामिल तीन बदमाश बाइक से बालूघाट इलाके में जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की। तीनों को बाइक व लोडेड पिस्टल के साथ धरा गया। उन्हें हल्की चोट आई थी। एसकेएमसीएच में इलाज के बाद थाना लाने के दौरान जीरोमाइल के पास इनमें से सचिन और संतोष पुलिस पर हमला कर वाहन से कूदकर फरार हो गए।

 

फरारी की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अवधेश दीक्षित सिकंदरपुर और अहियापुर पुलिस के साथ पहुंचे। सर्च अभियान शुरू हुआ। रात करीब एक बजे मेडिकल ओवरब्रिज के पास पुलिस का बदमाशों से आमना-सामना हो गया। बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाइ में पुलिस ने फायरिंग की. जिसमे दोनो अपराधी को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.

 

Newspr के संवाददाता रुपेश कुमार ने मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार से बातचीत की तो उन्होंने कहा की दो अपराधियों को गोली है, दोनो को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है, घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने गोली चलाई जिसमे दोनो अपराधी के पाऊं में गोली है, दोनो का अपराधिक इतिहास भी रहा है, पुलिस आगे की करवाई में जुटी है।

Share This Article