BIG BREAKING- लिस ने गोदाम में छापेमारी भारी मात्रा में विदेशी शराब, पिस्टल, कारतूस किया बरामद

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर खिलौना गोदाम की आड़ में चल रहा था हथियार सप्लाय और शराब तस्करी का काला कारोबार । पुलिस ने गोदाम में छापेमारी भारी मात्रा में विदेशी शराब, पिस्टल, कारतूस बरामद किया । हालांकि गोदाम संचालकों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी । पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है. जबकि कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है ।

 

 

पूरा मामला जिले के एक थाने से बल्कि तीन थाना क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है । जहां शराब के कारोबारी के निशानदेहि पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव के एक खिलौनों की गोदाम में की छापेमारी तो वहां छापेमारी में पुलिस भी अचंभा रह गई की कैसे गोदाम के आड़ चल रहा था हथियार और शराब का काला कारोबार । इस मामले में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस टीम ने बरियारपुर में एक पिकअप भान से बुधवार की सुबह 1293.48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था ।

 

 

जबकि भागलपुर जिले के चालक पिंटू तांती व राजा यादव को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि वह झारखंड से शराब लाकर सुजावलपुर स्थित रंजीत तांती व गोविंद साह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर स्थित गोदाम में पहुंचाने जा रहा है । जिसके बाद पुलिस टीम ने सुजावलपुर कब्रिस्तान के पीछे दो मंजिला मकान में बने गोदाम में छापेमारी की ।

 

 

जिसमें एक कमरा गोदाम के लिए रंजीत तांती ने राजी रहमान से किराये पर ले रखा था । जिसमें बच्चों के खेलने वाले खिलौना व अन्य समान था । जब पुलिस ने गोदाम में सर्च अभियान चलाया तो वहां से 42.57 लीटर विदेशी शराब, 6 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 7 अर्धनिर्मित पिस्टल, 11 बैरल, 6 खाली मैगजीन एवं 30 जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।

 

 

इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी पिंटू तांती एवं गोविंद साव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।
बाइट – सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर

Share This Article