NEWSPR DESK- राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित कल रविवार के दिन काफी मात्रा में शराब बरामद की गई थी साथ-साथ दो ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जहां करोड़ों रुपए की शराब बरामद की गई थी।
इसके बाद आज पटना एसएसपी को व्हाट्सएप के जरिए एक मैसेज भेजा गया जिसमें थाना के बैरक में शराब होने की सूचना दी गई जिसके बाद पटना एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए जांच किया जिसमें थाने के बैरक से शराब बरामद की गई।
जिसको देखते हुए दीघा थाना प्रभारी रामप्रीत पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है वही उसी बैरक में मौजूद एक सब इंस्पेक्टर समेत कल 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है।
वहीं सब इंस्पेक्टर फूल कुमार चौधरी होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा को दी गई है।