BIG BREAKING- वार्ड पार्षद के भाई ने की छेड़खानी, विरोध करने पर घर चढ़ चलाई गोली

Patna Desk

NEWSPR DESK- GAYA- अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला के साथ वार्ड पार्षद के भाई मंटू सिंह द्वारा छेड़खानी और घर पर चढ़ कर गोलीबारी करने की घटना को अंजाम दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। पीड़ित ने विष्णुपद थाने में आवेदन दिया है।

मामले की जांच में पुलिस जुटी है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि घर पर हुई गोलीबारी के दौरान इस्तेमाल की गई गोलियों के खोखे को पुलिस ने बरामद किया है। विष्णुपद थानाध्यक्ष का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन आया है। पूर्व से भी दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है।

नरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि शनिवार को उनकी बहू अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। बच्चे को स्कूल में छोड़ने जाने के दौरान रास्ते में नादरागंज के वार्ड पार्षद संतोष के भाई मंटू सिंह ने पहले बहू को अपशब्द कहे और फिर उसके हाथ पकड़ कर दुपट्‌टा खींच दिया। इस बात का विरोध किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। यही नहीं उसने बहू के पति छोटू को बुलाने की बात कही। बात यही खत्म नहीं हुई। मंटू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ घर पर आ गया और छोटे बेटे निर्मल को कहा कि छोटू को बुलाओ।

इस पर निर्मल ने कहा कि छोटू को तुम खुद ही बुला लो। इस पर वह भड़क गया और गोलीबारी करने लगा। इस गोली बारी में नरेश सिन्हा बाल-बाल बच गए। नरेश सिन्हा की बहू का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखे बरामद किए हैं।

साथ ही घटना जुड़े साक्ष्य भी जुटाए हैं। वहीं मां विमला देवी फाउंडेशन की विमला देवी ने कहा है कि चुनाव का मौसम है आगामी चुनाव को देखते हुए राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मामले को तूल दिया जा रहा है और मेरे बेटे स्थानीय वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 38 के संतोष कुमार उर्फ संतोष सिंह, मंटू सिंह व श्याम समेत अन्य को फंसाया जा रहा है। गया पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाए।

Share This Article