BIG BREAKING – वोट के बदले नोट का बड़ा खेल, इस उम्मीदवार की नोट बांटने वाली फोटो हुआ वायरल…

NewsPR Live

पटना डेस्क/ बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे उम्मीदवार वोट अपनाने के लिए नए नए तरीका अपना रहे है. इसी क्रम में उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए नोट का खेल शुरू कर दिया. नोट के बदौलत पर वोट मैनेज करने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. ऐसा ही मामला जेडीयू प्रत्याशी का नोट बांटते हुए फोटो वायरल हो रहा है.

दरअसल जदयू प्रत्याशी का रुपया बांटते हुए फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए जदयू कोटे से वर्तमान कांटी विधानसभा क्षेत्र से रहे निर्दलीय विधायक अशोक कुमार चौधरी का है.

जैसे ही सोशल मिडिया पर अशोक कुमार चौधरी का फोटो वायरल हुआ वैसे ही विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई हैं और यह कहा जा रहा है कि यह कोई नई बात नहीं है. पिछले चुनाव में भी ये नोट के बल पर ही चुनाव जीते थे और इस बार भी सकरा में कुछ यूं ही रुपयों का प्रभाव देखने को मिलेगा.

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो का न्यूज़ पीआर पुष्टि नहीं करता हैं कि यह फोटो कब की है और किस स्थिति में ली गई थी लेकिन इस फोटो में जदयू के प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी रुपयों के साथ दिख रहे हैं. वहीं एक-दो नेताओं के साथ साथ आम जनता भी है .जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि रुपया बांट कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को कहा गया था हालांकि इस मामले में अशोक कुमार चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि यह विपक्षियों की साजिश है और भी ज्यादा कुछ बोलने से इंकार कर दिया.

लेकिन इतना तो है कि जहां बिहार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है वहीं लोगों की माने तो धनबल का इस्तेमाल खासकर सकरा इलाके में होना तय है. अब देखना दिलचप्स होगा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन होगा या फिर यूं ही खुलेआम धन के बल पर वोट का इस्तेमाल होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Share This Article