BIG BREAKING- शराब की सूचना मिलने पर पुलिस गई रेड मारने, स्थानीय लोगों ने जमकर किया पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- मोतिहारी के पीपरा थाना क्षेत्र के सरियतपुर गांव में रविवार की रात शराब तस्करी की सूचना छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों ने पत्थर से हमला कर दिया। घटना में सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 

घायलों में एसआई सूर्यदेव प्रसाद, महिला सिपाही गुड़िया, प्रिया कुमारी और एक चौकीदार दिवाकर शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल चकिया में चल रहा है। घटना के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया।

 

इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी बरसाईं, जिसमें दर्जनों ग्रामीण चोटिल हुए हैं। वहीं, 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शराब की सूचना पर पुलिस गांव में छापेमारी करने गई थी। एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया था।

 

पुलिस के कब्जे से आरोपित को छुड़ाने के लिए शराब धंधेबाजों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी को चोट लगी है। रात में ही अतिरिक्त पुलिस मंगाकर छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article