BIG BREAKING- सरकार ने बेकाबू हालात देखते हुए लिया बड़ा फैसला, अब PMCH में कोरोना मरीजों के लिए 1200 बेड

Rajan Singh

NEWSPR DESK– बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में अब ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज हो पाएगा। सरकार ने पीएमसीएच की 75 फ़ीसदी बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज कराने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद पीएमसीएच में अब तकरीबन 1200 कोरोना मरीजों का इलाज संभव हो पाएगा।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएमसीएच के अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात किया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है जो भी मरीज वहां पहुंच रहे थे वह निराश और मायूस होकर लौट जा रहे हैं थे

ऐसी स्थिति में सरकार को या फैसला लेना पड़ा वही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जल्द ही पीएमसीएच में बेडो की व्यवस्था की जाएगी

पीएमसीएच में फिलहाल कुल बेड की क्षमता 1750 है। 75 फ़ीसदी आरक्षित होने के बाद लगभग 1200 कोरोना मरीजों को मिल पाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिशा निर्देश मिलने के बाद पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ बी पी चौधरी ने शनिवार की शाम तैयारियों का जायजा भी लिया।

Share This Article