BIG BREAKING- हे भगवान कैसे चलेगा थाना, नही संभल रहा है, नए थानेदार से थानेदारी, हाजत से आरोपी हो जाता है फरार, लेट से अधिकारी को देते है जानकारी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- PATNA- पटना कैसे घटेगा अपराध जब अपराधी पुलिस के चुंगल से हो जा रहे हैं फरार। ताजा मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र इलाके के सिविल कोर्ट परिसर का है जहां बेउर जेल से पेसी से मिलने आये एक युवक को पुलिस ने सूखे नशा (गांजा) की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

 

 

वहीं गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाना से फरार हो गया है मिली जानकारी के अनुसार पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट से कैदी के पेसी के दौरान युवक सूखे नशे की खेप पहुँचाने के फिराक में था। जिसे सिविल कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों ने जांच के क्रम में गिरफ्तार कर लिया था और पीरबहोर थाने के हवाले किया था। वही पीरबहोर थाने की से फरार अभियुक्त के सूचना के बाद तमाम पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए हैं।

 

लापरवाही! गिरफ्तार करने के बाद उसे हाजत में रखना चाहिए था

 

 

पुलिस की लापरवाही सामने आई है। जहां जब पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उसे हाजत में बंद करना चाहिए था ना कि जहां ओडी अधिकारी बैठते है वहाँ रखना चाहिए था। ओडी अधिकारी में एक महिला दारोगा थी और एक पहरा लेकिन इसके बाबजूद भी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होना कही न कही पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है।

 

 

वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के लिए प्रयास पुलिस करती नजर आ रही है। फिलहाल देखा जाए तो एक बड़े मामले में जेल से पेसी के लिए आए कैदी को नशीला पदार्थ मुहैया कराने के मामले में बड़ी उपलब्धि पुलिस के हाथ लगी थी। जिस मामले में कहीं ना कहीं पुलिस की बड़ी चूक नजर आ रही है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है। अब देखना यह होगा कि आखिरकार फरार आरोपी युवक कब तक पुलिस के पकड़ में आता है।

 

 

फरार आरोपी युवक का नाम विशाल कुमार बताया जा रहा है जो कि संदलपुर के अंबेडकर कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। अब देखना यह होगा कि ऐसे लापरवाह अधिकारी के ऊपर अधिकारी क्या कार्रवाई करते है।

Share This Article