BIG BREAKING- तेजस्वी यादव सहित 21 नेताओं पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित 21 नेताओं पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है आपको बता दें कि यह मामला 23 मार्च का है.

23 मार्च को राजद की तरफ से विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा गया था इस प्रदर्शन के दौरान डाकबंगला चौराहे पर जमकर बवाल हुआ मामले में 23 मार्च को ही कोतवाली थाने में दानापुर की कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिमा कुमारी गुप्ता की तरफ से एफआईआर दर्ज किया गया.

कोतवाली थाना में कई धाराओं लगाकर मामला को दर्ज किया गया आपको बता दें कि आईपीसी की धारा 307, 147, 149, 342, 341, 323, 188, 333, 337, 338, 427, 353, 504 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51,57 के तहत केस दर्ज किया गया हालांकि कुमारी प्रतिमा की तरफ से लिखित आवेदन में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि हत्या की नीयत से हमला किया गया है.

डाक बंगला चौराहे पर झड़प का मामला..

आपको बता दें कि डाक बंगला चौराहे पर झड़प के मामले में कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है जिनका नाम है तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, जगदानंद, श्याम रजक, निराला यादव, अब्दुल बारी सिद्धकी, निर्भय अंबेडकर, आजाद गांधी, महताब आलम, प्रेम गुप्ता, भाई अरुण, रीतलाल यादव, राजेंद्र यादव, रमई राम, शक्ति यादव, कारी साहूजैब, कांति सिंह, अर्चना यादव, ऋतु जयसवाल, चेतन आनंद, और डॉक्टर गौतम कृष्ण पर मामला दर्ज हुआ है

Share This Article