NEWSPR DESK- केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शुक्रवार को मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह डीजीपी एसके सिंघल और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की है.
वही देश में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित ओं की संख्या को देखते हुए अधिक संक्रमित राज्यों के साथ बिहार को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है वहीं गृह विभाग से आदेश जारी किया गया है की गाइड लाइन का भी शक्ति के साथ पालन कराने का कार्रवाई करें.
डीएम को जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश..
वही समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सभी जिलों को सजग रहने और विशेष रूप से जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं जिला अधिकारियों का ध्यान टीकाकरण की गति और तेजी लाना होगा तथा जांच की संख्या बढ़ाने की ओर आगे बढ़ना होगा उन्होंने बताया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ जिला अस्पतालों की भी समीक्षा की गई है.