NEWSPR DESK- 50 प्लस की उम्र में जबरन रिटायरमेंट का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां गृह विभाग द्वारा जारी पत्र पर एक्शन शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी ओर सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध भी शुरू हो गया है।
इस मामले में आज एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बड़ी जानकारी दी है। 50 साल से ज्यादा अक्षम लोगों को जबरन रिटायर्ड मामले में एडीजी पुलिस हेड क्वार्टर जितेंद्र कुमार ने बयान देते हुए कहा है कि गृह विभाग ने कमिटी का गठन किया है। आगे कमिटी द्वारा जैसे दिशा निर्देश दिए जाएंगे वैसे ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले में बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अधिकारी एन के धीरज ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों का 50 साल के बाद जबरन सेवानिवृत्त करने का आदेश सामूहिक जन संघार के समान है.
क्योंकि इस उम्र में परिवार की जिम्मेवारी होती है। सरकार का ये निर्णय मौत के मुंह ढकेलने के समान है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मेंस एसोसिएशन इसका विरोध करता है और हम सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन करना पड़ेगा तो करेंगे।