BIG-BREAKING – SSB ट्रेनिंग सेंटर के फायरिंग रेंज में बड़ी घटना, मोर्टार का छर्रा लगने से 10 बच्चे घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के गया स्थित एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर के फायरिंग रेंज बड़ी घटना सामने आई है। फायरिंग रेंज में मोर्टार के छर्रे की चपेट में आने से 10 बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा कि बच्चों को मोर्टार का छर्रा लगा है, उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बाराचट्टी थाना अंतर्गत गूलर बेर में हुई है। बताया जा रहा है कि गूलर वेद में उत्तर प्रदेश के युवा एसएसबी केंद्र का ट्रेनिंग सेंटर है। ट्रेनिंग के दौरान फायरिंग हो रही थी। इसी दौरान मोर्टार के छर्रे लगने से 10 बच्चे घायल हो गए।

सभी घायल बच्चे बाराचट्टी थाना के गूलर वेद के ही रहने वाले हैं। इनकी उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है। घायलों में उत्तम कुमार, अंकित कुमार, कपिल कुमार, बबलू कुमार, मुकेश कुमार, अल्लू कुमार, नीतीश, मुकेश, शिव कुमार और मिथिलेश कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा कि घायल हुए अधिकांश बच्चे महादलित हैं।

घायल बच्चों में से कई को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अचानक हुई इस घटना से बच्चों के परिजन परेशान हो गए। गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक, ये बच्चे फायरिंग रेंज में जाकर खेल रहे थे, तभी फायरिंग रेंज में मोर्टार छर्रा लगने से वो घायल हो गए। पूरा मामला गया में यूपी के झिंगा एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर के फायरिंग रेंज का है।

Share This Article