NEWSPR DESK- बीजेपी के विधायक नरकटियागंज से रश्मि वर्मा का सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है तस्वीर वायरल होने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है।
फोटो वायरल होने के बाद रश्मि वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें सोशल मीडिया साइट से ऐसी तस्वीरों के वायरल होने की खबरें सामने आई है या पूरी तरह से एडिट किया हुआ है किसी शातिर ने इसे एडिट कर और एडिट कर विधायक रश्मि वर्मा ने कहा पुलिस के साइबर सेल ने मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वायरल अतरंग तस्वीरों में जो शख्स दिख रहा है उसका नाम संजय सारंगीपुर है वह मोतिहारी का रहने वाला ठेकेदार बताया जा रहा है विधायक के मुताबिक 2 साल पहले संजय से उनके साथ काम किया करता था अब दोनों में विवाद चल रही है करीब दर महीने पहले संजय ने विधायक के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था वहीं पैसे लेकर जमीन के रजिस्ट्री नहीं कर रही है यह आरोप लगाया था।
तस्वीर वायरल होने के बाद विधायक के क्षेत्र नरकटियागंज ही नहीं बल्कि बेटियां और पटना के सियासी गलियारों में भी हर काम मच गया है और बाजार गर्म है वहीं रश्मि वर्मा ने कहा कि आज के तौर में इससे ज्यादा साइबर क्राइम बढ़ गया है कोई भी किसी को बदनाम कर सकता है किसी के साथ फोटो भी एडिट कर डाल दे रहा है।
इतना ही नहीं विधायिका ने कहा कि अभी पटना में हूं जैसा ही फोटो की जानकारी मिली वैसा ही पुलिस के साइबर सैलरी शिकायत करने पहुंचे लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि जिसके साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई है उन्हें उनसे करीब बात की है उसे व्यक्ति को भी कहा गया कि देखिए क्या मामला है संजय भी साइबर सेल में कंप्लेंट करने पहुंच गए हैं विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि संजय 2 साल पहले तक हमारे साथ काम करते थे।
अब नहीं करते हैं विवाद चल रहा है लेकिन खुद को थोड़े ही बदनाम करेगा रश्मि वर्मा ने साफ कहा कि आज के जमाने में फोटो एडिट कर फसाना आसान हो गया साइबर क्राइम में इसकी शिकायत कर दी गई है।