Big Breaking :BPSC के बाद अब BSSC के क्वेश्चन पेपर लीक,528 केंद्रों पर चल रही परीक्षा।

Patna Desk

बिहार लोक सेवा आयोग के बाद अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आज ली जा रही आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के क्वेश्चन पेपर लीक होने की खबर आ रही है। ऐसी खबर सामने आ रही है कि आज बिहार के सभी जिलों में BSSC की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें पहले शिफ्ट की परीक्षा के दौरान ही कई व्हाट्सएप ग्रुप में क्वेश्चन पेपर के फोटो वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह क्वेश्चन आज हो रही परीक्षा का ही है। हालांकि पेपर आज की परीक्षा के हैं या नहीं इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है।

वहीं छात्र नेता दिलीप कुमार ने वायरल क्वेश्चन पेपर के सही होने की पुष्टि की है. एन कॉलेज परीक्षा सेंटर के बाहर खड़े दिलीप का कहना है कि परीक्षा देकर निकलने वाले सभी छात्रों को उन्होंने प्रश्न पत्र दिखाया है, सभी बता रहे हैं कि यही क्वेश्चन पेपर था, अभ्यर्थियों का क्वेश्चन अंदर जमा करा लिया गया है।

बता दें कि BSSC तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 23 और 24 दिसंबर को किया गया है. इसके लिए 38 जिले में 528 परीक्षा केंद्रों बनाया गया है. 2187 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में लगभग 9 लाख के करीब अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. बताते चलें कि इस परीक्षा में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा तीन किताबें भी ले जाने की अनुमती हैं. जिसमें अभीयर्थी सामान्य अध्ययन शिक्षण, गणित शिक्षण और सामान्य विज्ञान शिक्षण के लिए 1-1 टेक्स्ट बुक ले जा सकते हैं।

इससे जूरी विशेष जानकारी के लिए देखे video – https://youtu.be/n7FUtC3_KaE

Share This Article