NEWS PR DESK: नीतीश कुमार किसके साथ जाएंगे अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. अरुणाचल की घटना के बाद बिहार में भी राजनीतिक उथल-पुथल तेज है. राजद की ओर से नीतीश कुमार को लगातार ऑफर दिया जा रहा है. कभी उदय नारायण चौधरी तो कभी शिवानंद तिवारी जैसे दिग्गज पासा फेंक रहे हैं.
अब तो कल तक नीतीश कुमार के खिलाफ जहर उगलने वाले राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र भी सॉफ्ट हो गए हैं. उन्होंने भी दावा किया है कि नीतीश कुमार बहुत जल्द तेजस्वी यादव को गले लगाएंगे. नए साल में नई सियासत की शुरुआत कर मिसाल पेश करेंगे.
हालिया राजनैतिक घटनाक्रम को देखें तो बहुत तेजी से सबकुछ बदला है. एक ओर नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, तो दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ता भी बीजेपी के खिलाफ गोलबंद हैं. यहां तक की अब दोनों गठबंधनों के बीच औपचारिक बातचीत ही हो रही है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के छह विधायकों को पार्टी में शामिल करा ली. जिसके बाद दोनों गठबंधनों के बीच खटास बढ़ती जा रही है, और बातचीत भी बंद है.