NEWSPR DESK- patna– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों की यात्रा के बाद दिल्ली से पटना लौट रहे हैं। ऐसे में सबकी निगाहें लोकसभा चुनाव में सीटों पर कैंडिडेट के नामों की घोषणा पर टिकी हुई हैं।
वैसे बिहार की राजनीति में एनडीए सधे कदमों के साथ कदम बढ़ा रही है। क्योंकि बिहार में एनडीए 39 सीटों पर सीटिंग है, जबकि महागठबंधन के पास मात्र एक सीट है।
अब ऐसे में महागठबंधन के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है जबकि एनडीए को अपनी साख बचाने के लिए हर कदम फूंक फूंक कर चल रही है।
नीतीश कुमार राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं, इनका अगला कदम क्या होगा उनके सहयोगी तो दूर उनके साथ रहने वाले भी नहीं समझ पाते हैं।
इसी का नतीजा है कि 18 वर्ष से अधिक से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं। बिहार में सत्ता में कब किस चाल को चलना है उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली में क्या-क्या रणनीति तय हुई ये नीतीश कुमार ही जानें।