NEWSPR DESK- PATNA- बड़ी खबर शिक्षा विभाग से निकलकर सामने आ रही आपको बता दे की शिक्षा विभाग द्वारा जिला अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है उस आदेश में बताया गया है की गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर होने एवं नदी की धार तेज होने के कारण स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के जीवन एवं स्वास्थ्य पर खतरा को देखते हुए शिक्षा विभाग 248.2024 के आलोक में 30.8.2024 तक निम्नलिखित प्रखंड पंचायत के द्वारा क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
वही आपको बता दे की जिन पंचायत का नाम दिया गया उसमें अथमलगोला रामनगर दियारा बाढ़ के इब्राहिमपुर बख्तियारपुर के चिरैया रूपस, हरदासपुर दियारा, काला दियारा, रूपस महाजी
वही दानापुर के अकिलपुर, गंगहार, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक मानस पानापुर, पतलापुरा हैवसपुर
फतुहा के मोमिनपुर, मनेर के गंगहार, पतलापुर मोकामा के शिवनार पटना सदर के नकटा टोला दियारा शामिल है आपको बता दे की यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावित होगा इसमें कुल 76 विद्यालयों की सूची जारी की गई है जो गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।