BIG BREAKING- शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- सभी शिक्षककर्मियों का वेतन 2 हफ्ते के अंदर होगा भुगतान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य के सभी शिक्षाकर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान 2 सप्ताह के अंदर हो जाएगा चौधरी ने कहा कि यह सही है कि पिछले दो-तीन महीने से वेतन भुगतान के लंबित रहने के कारण शिक्षा कर्मियों की बदहाली है.

सरकार उनके कठिनाइयों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील है इसके मद्देनजर प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालय के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान की राशि का स्वीकृत्यादेश निर्गत किया जा चुका है.

वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी अवगत हैं कि कोरोना महामारी के कारण लगातार बंदी एवं लॉकडाउन की स्थिति में सभी विभागों के कर्मियों परेशान हैं ऐसी स्थिति में विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी कोरोना के शिकार हुए हैं एवं कई की मृत्यु भी हुई है ऐसी परिस्थिति में भी शिक्षा विभाग की पहल से वेतन का भुगतान हेतु वित्त विभाग की सहमति प्राप्त कर प्रतियात्मक औपचारिकताएं किए जा रही है.

Share This Article