NEWSPR DESK- इन दिनों रहुई थाना खबर सुर्खियों में है क्योंकि नालन्दा जिले के रहुई थाना में पुलिस कस्टडी में एक महिला ने थाना परिसर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिससे पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है । महिला के आत्महत्या किए जाने पर नालंदा के एसपी ने संज्ञान लेते हुए महिला संत्री और ऑडी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी ने कहा कि यह पूरा मामला मानवाधिकार से जुड़ गया है इसलिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से लेकर सभी अनुसंधान मानवाधिकार के नियमानुसार की जाएगी। हम आपको बता दें बीते सोमवार को रुदल यादव की पत्नी अंजू देवी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।
हालांकि महिला 3 बच्चों की मां है और प्रेमी भी शादीशुदा है । जब रुदल यादव ने अपनी पत्नी के बारे में उसके प्रेमी को फोन किया तो इसने उल्टे रुदल यादव के खिलाफ अपने परिवार से अपने अपहरण की प्राथमिकी विहार थाने में दर्ज करा दी ।इधर जब रुदल यादव को पता चला उसके प्रेमी ने इसके ऊपर मुकदमा दर्ज किया है तो यह फिर रहुई थाने में जाकर इस प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी।
बरहाल इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। रुदल यादव की पत्नी अंजू देवी प्रेमी का नाम है लव कुमार ऑटो चालक लव कुमार राहुल के मई फरीदा का रहने वाला है जबकि रुदल यादव रहुई थाना इलाके के सैदल्ली गांव का बताया जाता है। अब सवाल यह उठताा है थाने में सीसीटीवी कैमराा लगने के बावजूद महिला ने आत्महत्यााा कर ली इस घटना की किसी को भनक तक नही लगी। अब इस घटना के बाद तरह-तरह के सवाल भी सुर्खियोंं में बना हुआ है