NEWSPR डेस्क। पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए लाखों लोगों की दुआएं आखिरकार काम आ ही गई. बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हो गया है. लालू यादव का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. इसके लिए मीसा भारती ने जानकारी दी है. मीसा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि, पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं! आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!
इसके साथ लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लिखा कि, पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।
बता दें कि, इससे पहले मीसा भारती ने ही ट्वीट कर रोहिणी आचार्य को लेकर जानकारी दी थी कि रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. वहीं, अब लालू यादव का भी किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो गया है. इस वक्त पूरे बिहार में इस खबर के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है. कल से जो लगातार पूजा-पाठ किया जा रहा था. लालू यादव के लिए जो भी दुआएं मांगी जा रही थी, वह पूरी हो गई है. लालू यादव स्वस्थ हैं.