Breaking News : यूपी में बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब 10 मई तक जारी रहेंगीं पाबंदियां

Rajan Singh

News PR Desk, Patna : उत्तर प्रदेश में जारी लॉकडाउन को सोमवार सुबह तक बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जारी पाबंदियां सोमवार सुबह तक जारी रहेंगी। प्रदेश में पहले वीकेंड लॉकडाउन को दो दिन के लिए बढ़ाया गया था, जो कल सवेरे सुबह 7 बजे खत्म होना था लेकिन सीएम योगी की आज की बैठक में ये फैसला लिया गया कि इस लॉकडाउन को सोमवार सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है यानी अब प्रदेश में 10 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी।

दरअसल पंचायत चुनाव के बाद यूपी के हर गांव में संक्रमण का खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है इसीलिए यूपी सरकार ने लॉक डाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। बीते चौबीस घण्टों में राज्य में 25858 कोरोना के नए मरीज मिले। बीते मंगलवार को लखनऊ में 2407, गौतमबुध्दनगर में 1761, झाँसी में 1232, वाराणसी में 1232, कानपूर में 1150, गाजियाबाद में 1057, मुरादाबाद में 1007, गोरखपुर में 928, मेरठ में 893 और देवरिया में  718 नए मरीज़ मिले ।

लॉकडाउन के दौरान नोएडा में आवगमन करने के लिए ई-पास आवश्यक होगा। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले के भीतर और अंतरराजीय आवागमन के लिए अब ई-पास जरूरी है। आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति और विशेष परिस्थितियों में लोगों को आने जाने के लिए ई-पास प्राप्त करना होगा।

 

Share This Article