NEWSPR DESK- राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है सूत्रों के हवाले से आपको बता दें कि बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे श्राद्ध कर्म में 25 लोग होंगे शामिल शाम में 4:00 बजे नाइट कर्फ्यू लगाने का किया गया है ऐलान बाजार में और कड़ी से होगी कार्रवाई,
सरकार के निर्णय की दी जानकारी..
दोनों अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित किया। अधिकारियों ने आज की बैठक में लिये गए निर्णय की जानकारी साझा की। आमिर सुबहानी ने बताया कि आज की मीटिंग में कोरोना संक्रमण रोकने को क्या किये जायें इस पर विचार किया गया। प्रत्यय अमृत ने बताया कि शाम छह बजे के बजाए 4 बजे ही दुकाने बंद हो जायेंगी। कल से ही बंद होंगी। शाम का कर्फ्यू अब रात 9 बजे की बजाए शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। भीड़ वाले बाजारों को डीएम बंद करा सकते हैं या दूसरे जगह शिफ्ट कर सकते हैं।
शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग होंगे..
शादी समारोह में सिर्फ पचास लोग रहेंगे,अँतिम संस्कार में 20 लोग रहेंगे। शादी में कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रभावी रहेगा। डीजे पर पूर्णतः बैन रहेगा। कोरोना से मरने वालों का सरकारी खर्च पर अंंतिम संस्कार होगा। ऑफिस में 25 फीसदी उपस्थिति पर काम होगा और शाम चार बजे ही बंद करना होगा। रेस्टोरेंट में रात 9 बजे तक खाना ले जाने की अनुमति होगी।