पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी,चप्पे-चप्पे की तलाशी कर रही पुलिस!

Patna Desk

पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।धमकी की जानकारी मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

कोर्ट के तीनों गेटों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।घटना की गंभीरता को देखते हुए टाउन एएसपी और पीरबहोर थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

Share This Article