NEWSPR DESK….मसौढी में रात में हाइवे पर मसौढी पुलिस की ओर से हो रही वसूली को लेकर वीडियो वायरल होने का मामला सामने आने के बाद पटना के एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया है। पटना एसएसपी ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। इस खबर को NEWSPR पर प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया गया था।
क्या था मामला…..
बता दें कि मंगलवार को देर रात ट्रक व अन्य वाहनों के चालकों से मसौढी पुलिस द्वारा अवैध वसूली का फैशबुक लाईव होते ही हडकंप मच गया। कई मसौढी वाट्सएप ग्रुप में भी इसका लाईव होने लगा। इधर यह देख मसौढी के थानाध्यक्ष सह आईपीएस शुभम आर्य व पुलिस इंसपेक्टर रंजीत कुमार रजक घटनास्थल की ओर रवाना हो गए थे। हुआं यूं कि मंगलवार की देर रात पटना से एक वरीय संवाददाता जहानाबाद की ओर जा रहे थे।
उन्होंने एनएच-83 स्थित मसौढी थाना के सकरपुरा मोड के पास मसौढी थाना पुलिस की गश्ती दल द्वारा ट्रक समेत अन्य वाहन के चालकों से अवैध वसूली करते देखा। उन्होंने तुरंत इसका फेशबुक लाईव कर दिया और यह मसौढी कई वाट्सएप ग्रुप में भी वायरल होने लगा। फेशबुक लाईव में यह दिखाया गया है कि मसौढी थाना के अवर पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार चार पुलिस व एक निजी चालक के साथ गश्त की आड में आनेजानेवाले ट्रक वअनयवाहन के चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। फेशबुक लाईव में यह भी दिखाया गया है कि पुलिस वाहन के चालक की सीट के पासवाली डिक्की में वसूली की रकम रखी गई है।