NEWSPR DESK– हाईप्रोफाइल मामला रूपेश हत्याकांड मामले में जिस तरीके से पुलिस ने केस का उद्भेदन किया है अगर मान लिया जाए तो रूपेश सिंह की पत्नी भी सीबीआई जांच की मांग कर रही थी वहीं विपक्ष को भी इस खुलासे से विश्वास नहीं है विपक्ष का एक दल बिहार के गवर्नर फगु चौहान से मिलने पहुंचे.
इस दल में कई पूर्व मंत्री और विधायक शामिल हैं। जिन्में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा,अजित कुमार , राम जतन सिन्हा , सुरेश शर्मा , अवनीश सिंह सहित कई नेता शामिल हैं.